लॉक डाउन 3 में ठहरे पहियों की खुली चाल

रुरा कानपुर देहात। कस्बा रूरा की रेलवे क्रॉसिंग जो लॉक डाउन 1 और लॉक डाउन 2 में  सुनसान पड़ी थी किसी भी प्रकार के वाहनों का आवागमन नहीं हो रहा था।  यहां तक कि रेलवे जॉब द्वारा माल गाड़ियों को छोड़कर सभी गाड़ियां बंद कर दी गई थी जिसके चलते सबसे व्यस्त रहने वाली रूरा रेलवे क्रॉसिंग पर सन्नाटा पसरा हुआ था। मगर जैसे ही 4 तारीख को तीसरा लॉक डाउन प्रारंभ हुआ तीसरे लॉक डाउन में मिली छूट के बाद बाहरी मजदूरों को अपने राज्य लाने के लिए ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया। किसके साथ साथ कानपुर देहात हो ग्रीन जोन की सीढ़ी में डाला गया जिसके चलते कानपुर देहात नहीं मिली छूट के कारण सड़कों पर लोगों का आना-जाना शुरू हुआ ऐसे में कस्बे के मध्य स्थित रेलवे क्रॉसिंग  रविवार को काफी हलचल देखी गई।लॉक डाउन 3  में  जिलाधिकारी कानपुर देहात राकेश कुमार सिंह ने बालू सीमेंट के वाहनों पर लगी रोक हटा दी जिसके चलते सड़कों पर एक बार फिर थमे हुए पहिए दौड़ने लगे। रविवार को कस्बा रूरा में ऐसा लग रहा था की कस्बा अपने पुराने अंदाज में लोगों का स्वागत कर रहा है। सुबह से ही वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई जिस क्लासिक पर सन्नाटा पसरा हुआ था वहां गाड़ियों की आवाजों से शोर मचा हुआ था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो कस्बे में कोरोना वायरस महामारी का अंत हो चुका है। क्या इस प्रकार से वाहनों की आवाजाही से संक्रमण का खतरा बढ़ेगा या विगत दिनों की बात यह कस्बा फिर एक बार  लोगों की आवाजाही का एक केंद्र बनेगा। अभी केवल कुछ वाहनों के पास बनाए गए हैं जिसके चलते रोड़ों पर वाहनों का मेला देखने को मिल रहा है ऐसे में कुछ वन बिना परमिशन के ही सड़कों पर दौड़ते नजर आ रहे हैं। कस्बे में पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वह घरों में रहे सड़कों पर बेवजह ना घूमें। मगर देखने में मिला है कि लोग पुलिस प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का पालन ना करते हुए कस्बे में बेखौफ घूम रहे हैं। पैसे में कस्बे में लॉक डाउन का पालन  कराना पुलिस के लिए एक समस्या बनी हुई है। रुरा कस्बा चौकी इंचार्ज अखिलेश कुमार यादव द्वारा कस्बे में घूम घूम कर कस्बे में लॉक डालना कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। थाना प्रभारी विद्यासागर सिंह ने कस्बे के विभिन्न स्थानों पर पुलिस बल कर रखी है जिससे कि लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सके। जैसे बैंक, चौराहों पर किराने की बड़ी दुकानों पर कस्बा के चारों सीमाओं पर पुलिस बल तैनात कर दी गई है जिससे लॉक डाउन का कड़ाई से पालन किया कराया जा सके।