अपर पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण कर कस्बे में लॉक डाउन का निरीक्षण किया


रूरा कानपुर देहात।अपर पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने एसओ विद्यासागर सिंह व कस्बा इंचार्ज अनिलेश कुमार ने पुलिस बल के साथ कस्बा के अकबरपुर रोड, बस स्टॉप चौराहा, बाजार रोड सहित अन्य स्थानों पर पैदल मार्च कर भृमण किया और सभी से लाकडाउन का पालन करने व भीड़भाड़ के स्थानों पर शारीरिक दूरी बनाकर ही रहने को कहा।कोरोना वायरस महामारी के चलते  पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने कस्बा मैं भ्रमण कर लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया। पैदल गश्त के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ने कस्बा की खुली दुकानों में जाकर दुकानदारों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए वहीं ग्राहकों को भी मुंह पर मास्क वह स्वयं सोशल डिस्टेंस  का पालन करने को कहा। भ्रमण के दौरान थाना प्रभारी विद्यासागर सिंह ने सड़कों पर सब्जी ठेली लगाने वाले लोगों से सम्मान देते समय मुंह पर मास्क बा उचित दूरी बनाकर रखने की बात कही। कानपुर देहात में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक से बढ़कर 2 हो गई है जिसके चलते जिलाधिकारी कानपुर देहात राकेश कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि इस विषम परिस्थिति की घड़ी में सरकार का सहयोग कर खुद को स्वच्छ रखने का प्रयास करे। कस्बा में चौकी इंचार्ज अनिलेश कुमार यादव द्वारा लगातार सुबह शाम भ्रमण कर लोगों को लॉक डॉन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। इसके चलते कस्बा में खुलने वाली दुकाने समय से खुलकर समय पर ही बंद होती है जिससे लोग डॉन का पालन होता रहे।